नयी दिल्‍ली : दुनिया कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए दिन-रात कई तरह के उपाय कर रहा है, लेकिन अब तक इस महामारी से लड़ने के लिए न तो कोई दवा बन पायी है और न ही कोई वैक्‍सीन की ही खोज की गयी है. इसबीच एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि वैक्‍सीन बनने से पहले ही कोरोना वायरस खुद से खत्‍म हो जाएगा.

Also Read:
Lockdown 4.0 Guidelines :दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए जारी की गाइडलाइंस , जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

दरअसल विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कैंसर प्रोग्राम के पूर्व डायरेक्‍टर प्रोफेसर करोल सिकोरा ने एक ट्वीट किया और दावा किया कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन बनने से पहले ही खुद खत्‍म हो जाएगा.

उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा, कोरोना वायरस के खिलाफ हर जगह एक जैसा ही पैटर्न दिखाई पड़ रहा है. मुझे संदेह है कि हमारे अंदर जितना अनुमान लगाया गया था, उससे ज्‍यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता है. हमें इस वायरस को लगातार धीमा करना है, लेकिन यह अपने आप ही बहुत कमजोर हो सकता है. यह मेरा अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है.

मालूम हो इस समय दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना महामारी से संकट में हैं और अब तक पूरी दुनिया में करीब 45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 3 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है. अमेरिका में अब तक 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 87 हजार से अधिक की मौत भी हो गयी है. बड़ी बात है कि यहां अब भी नये केसों में कमी नहीं आ रही है.

Also Read: मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को मिलेगा काम, जानें कैसे बना सकते हैं जॉब कार्ड

भारत की बात करें तो यहां का आंकड़ा भी सबसे अधिक संक्रमित होने वाले देशों में पहुंच चुका है. भारत में चीन को पीछे छोड़ते हुए संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 96169 हो गयी है और 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत के लिए बड़ी राहत की खबर है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक है. भारत में ठीक होने वालों की संख्‍या 36823 हो गयी है. भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र है. वहां अब तक 33 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1198 लोगों की मौत भी हो गयी है.