भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई. पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है. कोरोना से 24 घंटे में 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत में कोरोना एक्टिव केस 65 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 65,286 पहुंच चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 10,827 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

19 अप्रैल को आये थे एक दिन 10542 नये मामले, 38 लोगों की मौत

गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 10,542 नये मामले सामने आये थे. जबकि संक्रमण से 38 मरीजों की मौत भी हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है.

Also Read: Coronavirus: दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13 की मौत, 3 हजार से अधिक केस

कोरोना से 40 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई.

भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत

भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है. देश में अभी 65,286 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,61,476 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

दिल्ली में कोविड के 1,767 नये मामले, छह मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. छह लोगों की मौत होने के बाद दिल्ली में महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,100 नये मामले सामने आये, चार की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी.