मुख्य बातें

दुनियाभर में कोरोनावायरस की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रही है. दुनिया के कई देश वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लाख के आसपास लोग संक्रमित हैं. भारत में कोरोनावायरस के कारण 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए पिछले 45 दिनों से देश में लॉकडाउन लगाया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि अभी आगे भी बढ़ सकती है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े LIVE Updates के लिए पेज पर बनें रहे.