मुख्य बातें

देश में कोरोनावायरस कोहराम के बीच केंद्र सरकार ने घरेलू विमान सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. सरकार ने इससे पहले, 1 जून से देश-भर में स्पेशल ट्रेन खोलने की भी घोषणा की थी. लॉकडाउन 4.0 के ऐलान के बाद माना जा रहा था कि विमान सेवि अभी स्थगित रहेगी, लेकिन सरकार ने इसे 25 मई से खोलने की बात कही है. इसी बीच कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख से बढ़कर 1 लाख 12 हजार हो गयी है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या भी 3400 के पार पहुंच चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. Coronavirus Lockdown Live Updates