मुख्य बातें

कोरोनावायरस (COVID-19 ) से पूरी दुनिया बेहाल है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के मामले हजार के करीब पहुंच गए है. 25 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है. लॉकडाउन के बाद उपजे हालात भी देश के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे. जॉन्सहॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकडों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है .इटली में मरने वालों की संख्या शनिवार को 10,000 के पार पहुंच गई है. इधर, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के करीब 12 हजार संदिग्ध मामले सामने आए है. संक्रमण के मामले में अमेरिका (मौत-2000) ने चीन और इटली को पीछे छोड़ दिया है. भारत और अन्य देशों के हालात के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. पढ़ें- लाइव अपडेट