मुख्य बातें

भारत में लगातार Coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. भारत में इस बीमारी से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 6 लोग मरे हैं. वहीं संख्या की बात की जाये तो इस बीमारी से अब तक 918 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि दो दिनों की तुलना में पिछले 24 घंटे में Corona संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है.

Corona से निपटने के लिए PM Narendra Modi ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. लेकिन इससे एक नयी समस्या खड़ी हो गई है. दिल्ली और नोएडा से हजारों मरीज पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं, जो सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. वहीं, इस पलायन को रोकने के लिए एक समाजिक कार्यकर्ता ने Supreme Court में याचिका दायर की है, जिसपर सुनवाई होनी है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़ी LIVE UPDATE