‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Unlock 1.0, Lockdown : देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे तकरीबन 11929 नये केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Mohfw) की रिपो? र्ट के अनुसार देश में अबतक कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है, जबकि लगभग 9200 लोगों की अबतक जान जा चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के उपचार के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए है. सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म होने को कोरोना वायरस संक्रमण के नये लक्षणों में शामिल किया गया है. दुनियाभर की बात करें तो, पूरी दुनिया में अब तक 75 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी देश-दुनिया (coronavirus in world) की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….