‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Coronavirus के खतरे को देखते हुए देश में लगाया गया Lockdown का आज 27वां दिन है. केन्द्र सरकार पूरे देश में रेड जोन (Red Zone) को छोड़कर अन्य दो ग्रीन(Green) और ऑरेंज जोन (Orange) एरिया में कुछ कार्य शुरू करने की ढील दी है. देशभर में शुक्रवार तक 17656 केस सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 1553 मरीज मिले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 559 से बढ़कर 543 हो गयी है. हालांकि 2842 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. बात दुनिया की करें तो अमेरिका में अब तक 40000 लोगों की मौत हो चुकी है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Live Updates