मुख्य बातें

Coronavirus के कारण भारत में 779 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं, जबकि इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 24,942 हो गयी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 1700 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं इस संकट से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी एक संजीवनी की तरह दिखाई दे रहा है. दिल्ली में अब तक प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग सफल रहा है. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे देश में कोरोना से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी लागू किया जा सकता है. दुनिया की बात करें तो, पूरी दुनिया में Coronavirus से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गयी है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी है. Coronavirus से जुड़े सभी लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहें.