मुख्य बातें

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि Lockdown लागू करना Corona का इलाज नहीं है. राहुल ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को न्याय योजना लागू करना चाहिए. साथ ही सरकार को लॉकडाउन (Lockdown) के बाद टेस्टिंग की तैयारी को युद्धस्तर पर शुरू करनी चाहिए. वहीं देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर अब भी जारी है. गुरूवार तक Coronavirus के 12759 संक्रमित मरीज सामने आये हैं. पिछले दो दिनों में तकरीबन 75 लोगों ने दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वायरस से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में तकरीबन 1100 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी बीच पिछले दो दिनों में इंदौर फिर से कोरोना संक्रमितों के मामले में सीढ़ी चढ़ रहा है. इंदौर में पिछले दो दिनों में 160 से अधिक केस मिले चुके हैं. वहीं आज शहर के एक क्वारेंटाइन सेंटर से छह मरीज भाग निकले. हालांकि उसमें से तीन को पकड़ कर वापस ले आया गया. दुनिया की बात करें तो कोरोना से 200 से अधिक देश इससे प्रभावित हैं. इस महामारी के कारण अब तक दुनिया में 1 लाख 30 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं तकरीबन 18 लाख लोग संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े देश और दुनिया की Live Updates