मुख्य बातें

देश में Coronavirus का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि क्या भारत में 21 दिन पूरे होने के बाद भी Lockdown खत्म होगा? Coronavirus के कारण भारत में एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौत है. Coronavirus संक्रमितों की संख्या देखी जाये तो भारत में यह संख्या 10815 हो गयी है. हालांकि 1190 लोगों ने इस वायरस को हरा कर स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 1 लाख 16 हजार लोग मारे जा चुके हैं. वहीं तकरीबन 17 लाख लोग इस वायरस की चपेट में है. Lockdown और Coronavirus से जुड़े Latest updates