मुख्य बातें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में CWC की बैठक चल रही है. Coronavirus का कहर देश में अब भी जारी है. Lockdown के 30वें दिन तक भारत में 686 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस वहकी कहर के कारण बीते 24 घंटे में तकरीबन 50 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं दिल्ली बीमें मामला फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. बुधवार को दिल्ली में 92 नये मामले सामने आये हैं, जबकि देश में कुल मामले 21700 हो गया है. बात दुनिया की करें तो इस वायरस के कारण दुनिया भर में 1 लाख 80 हजार लोगों की जान अबतक जा चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं. देश दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के सभी Live Updates पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ. पेज को रिफ्रेश करें.