मुख्य बातें

Coronavirus lockdown unlock latest news live updates : देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 से अधिक गयी है. वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 2 लाख 55 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 9983 नये केस सामने आ चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों में रोज नये रिकॉर्ड बनाते जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब बतायी जा रही है, जिसके बाद केजरीवाल ने खुद को कोरेंटीन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल केजरीवाल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे. इसी बीच केंद्र सरकार ने आज से धर्म स्थल, मॉल्स इत्यादि खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं बात अमेरिका की करें तो अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस से 1 लाख 10 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 20 लाख लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज से बने रहिए.