मुख्य बातें

देश-भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है. भारत में यह आंकड़ा दुनिया के बाकी देशों की तुलना में 109 दिनों में पूरा हुआ है. देश में अब कुल 101139 संक्रमित मरीज हैं, जबकि इस वायरस से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों द्वारा लगातार लॉकडाउन में राहत दी जा रही है. इसी बीच दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 48 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि 3 लाख 10 हजार से अधिक लोग अबतक इस घातक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. देश और दुनिया से जुड़े Coronavirus और Lockdown की Live खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें