मुख्य बातें

दिल्ली के कापस हेड़ा में डीसी कार्यालय के पास ठेके वाली गली की एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 19 अप्रैल को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. घटना सामने आमने के बा इलके में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख सरकार ने देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे रिकॉर्ड 71 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुका है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस की चपेट में अब तक 30 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि लगभग 2 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं. Lockdown और Coronavirus से जुड़े latest live updates के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.