मुख्य बातें

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों में देश में तकरीबन 50000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 85940 पर पहुंच गयी है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 2752 हो गयी है. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इस घातक वायरस से अब तक 216 देश प्रभावित है, जबकि लगभग 45 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 3 लाख से अधिक लोग अब तक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच दुनिया की सबसे व्यस्ततम शहरों में से एक न्यूयॉर्क ने 28 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं भारत में भी कयास लगाया जा रहा है कि आज गृह मंत्रालय लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर सकती है. Lockdown Live Updates