‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने फिर से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन देश में लागू करने का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश में 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगी. भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 3029 हो गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में 34 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं. वहीं दुनिया की बात करें तो दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख के पार चली गयी है, जबकि 3 लाख 10 हजार लोगों की इस वायरस से अबतक मौत हो चुकी है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Latest Live Updates के लिए पेज पर बनें रहें.