मुख्य बातें

कोरोनावायरस की जद में आने से भारत में अब तक तकरीबन 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 4 प्रतिशत मरीज अब भी गंभीर स्थिति में है, जबकि देश में 24 हजार से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं. वहीं भारत में कुल मरीजों की संख्या 74000 के पार जा चुकी है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कीमें है. पीएम ने अपनी घोषणा में कहा है कि इस घोषणा के साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. दुनिया की बात करे तो कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में अभी तक 2 लाख 90 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 38 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Latest News के लिए बने रहे पेज पर.