मुख्य बातें

भारत में पिछले 97 दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) का कोहराम मचा हुआ है. इन 97 दिनों में देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या 50 हजार पार पहुंच चुकी है. भारत में कोरोनावायरस का पहला केस 30 जनवरी को आया था. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 1783 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं. वहीं इटली और इजरायल जैसे देशों ने इस वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन (Coronavirus vaccine) बनाने का दावा किया है. हालांकि यह दावा कितना सही है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या ढ़ाई लाख से ऊपर पहुंच गयी है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 32 लाख के करीब है. Coronavirus से जुड़े सभी लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहें.