‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
देश के 80 जिलों में पिछले सात दिनों कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सात दिनों में इन जिलों में एक भी केस नहीं आया है, जबकि 47 जिलों में 14 दिनों से एक भी केस नहीं मिला है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले तीन दिनों में आठ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 7000 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 30000 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 937 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 51 लोगों ने दम तोड़ दिया है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक दो लाख से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 26 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live update