मुख्य बातें

भारत में Coronavirus की महामारी लगातार फैलते जा रही है. देशभर में अब तक इस बीमारी से 75 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 3072 के पार हो गयी है. हालांकि अब तक इस बीमारी से 212 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तबलीगी जमात से जुड़े 800 विदेशी कार्यकर्ता दिल्ली के मस्जिद में छुपे मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गयी है. बात दुनिया की करे तो, कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है. दुनियाभर के 204 देशों में फैल चुके इस वायरस से अब तक करीब 10 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 2 लाख 26 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. इस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है. यहां 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1169 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 6000 से ज्यादा हो गयी है. इसके साथ ही अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार हो गयी है.कोरोना से जुड़े Live Update