‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Coronavirus का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के कारण कई राज्यों में मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच चुकी है, जो सरकार के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है. एक्सपर्टों का मानना है कि अगर रफ्तार में ब्रेक नहीं लगा तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो जायेगी. बता दें कि भारत में अब तक 886 लोग कोरोना से मारे जा चुके हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 29000 के करीब पहुंच गयी है. वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन पर फीडबैक लेंगे. माना जा रहा है कि पीएम और सीएम के इस बैठक में तीन मई के आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसपर फैसला हो सकता है. Coronavirus और Lockdown के सभी Live Updates के लिए जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहिए.