केंद्र के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के विजय राघवन ने कहा कि कोरोना वायरस उसी तरह से ट्रांसमिट हो रहा है जैसे ओरिजनल स्ट्रेन में होता है. यह वायरस ट्रांसमिशन के लिए कोई नया तरीका नहीं अपना रहा. लेकिन यह अपना संक्रमण तेजी से फैला रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बना रहा है. ऐसे में तीसरी लहर की आशंका है, लेकिन तीसरी लहर कब आयेगी इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है. इसलिए हमलोगों ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.

अभी जो वेरिएंट देश में नजर आ रहा है उसके खिलाफ टीका प्रभावी है. दुनिया के साथ भारत में भी नये वैरिएंट पैदा होंगे, लेकिन ट्रांसमिशन का तरीका वही होगा. पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस वायरस पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह कहा गया कि देश के 12 राज्यों में कोरोना का खतरा अधिक है. ये ऐेसे राज्य हैं जहां एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं सात राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से एक लाख तक केस हैं, जबकि 17 राज्यों में 50 हजार से भी कम केस हैं.

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण के लिए सरकार ने नयी पाॅलिसी लायी है जिसके तहत 18-44 साल तक के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है, इसकी शुरुआत एक मई से हो गयी है. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम नौ राज्यों में शुरू हो गया है. जिसके तहत 6.71 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि चिंता के कुछ क्षेत्र हैं. बंगलुरू में पिछले एक सप्ताह में 1.49 लाख मामले सामने आये हैं. तमिलनाडु में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिनपर नियंत्रण की जरूरत है. देश में दिन प्रतिदिन लगभग 2.4 प्रतिशत की दर से केस बढ़ रहे हैं. साथ ही मौत के आंकड़ों में वृद्धि भी चिंता की वजह है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में मौत के मामले बढ़े हैं.

Also Read: लाॅकडाउन नहीं लगाया गया तो देश में आयेगी कोरोना की तीसरी लहर, एम्स डायरेक्टर की चेतावनी

प्रेस काॅन्फ्रेस में नीति आयोग के डाॅ वीके पाॅल ने कहा कि यह बीमारी जानवरों से इंसानों में नहीं आ रही है. इसका संक्रमण इंसानों से इंसानों में हो रहा. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लाॅकडाउन लगाया जाता है. देश में कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लाॅकडाउन है.

आज देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 82 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि तीन हजार सात सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अगर देश को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाना है तो देश में लाॅकडाउन लगाना और वैक्सीनेशन ही उपाय है.

Posted By : Rajneesh Anand