मुख्य बातें

Coronavirus in india, covid-19 Case in india: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. इससे पहले रविवार सुबह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया. उनका कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था. इधर, अमिताभ बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिये गए हैं. हालांकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन अब भी अस्पताल में ही हैं. भारत में अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मामले प्रति दिन 50 हज़ार से ज़्यादा आ रहे हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट