Coronavirus Outbreak: तबलीगी जमात के लोग क्वारंटाइन सेंटर में मेडिकल स्टाफ को तंग कर रहे हैं. ताजा माला दिल्ली के नरेला स्थित क्वारंटाइन सेंटर का है. मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज करवाई गयी है, जिसमें तबलीगी जमात के दो लोगों का नाम दर्ज है. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने स्टाफ को तंग करने के लिए उसी कमरे के सामने शौच (पॉटी) करने का काम किया, जिसमें उन्हें क्वारंटाइन किया गया था.

पुलिस में दर्ज एफआईआर की मानें तो, घटना 4 अप्रैल की है. बताया गया है कि से दोनों तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फिलहाल उन्हें नरेला सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है. आगे शिकायत में यह भी कहा गया है कि दोनों मेडिकल टीम को परेशान करते हैं और उनकी बात नहीं मानते हैं. इन दोनों की हरकतों के कारण सेंटर में मौजूद बाकी लोगों को भी खतरा है.

कमरा नंबर 212 के बाहर पॉटी

4 अप्रैल को सैनिटाइजेशन के दौरान स्टाफ ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने कमरा नंबर 212 के बाहर शौच करने का काम किया है. यह बात शिकायत में दर्ज है. एफआइआर में कमरे में रहनेवाले दो शख्स का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बाराबंकी के रहने वाले हैं. शिकायत में कहा गया है कि इन्हीं दोनों पर पॉटी करने का शक है.

Also Read: Coronavirus: चीन में थमी मौत की रफ्तार, अमेरिका में कोरोना से कोहराम, एक दिन में फिर हजार से ज्यादा की गयी जान तबलीगी जमात का कार्यक्रम,2300 लोग निकाले गये

आपको बता दें कि 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें करीब 3000 लोग पहुंचे थे. कुछ दिन पहले ही यह बात सामने आयी कि मरकज में लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोग जमा हैं, जिसके बाद उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई. यहां से करीब 2300 लोग निकाले गये थे. सभी को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

Also Read: Coronavirus से जंग: ‘भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजेगा तो अच्छा, वरना…’, डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक भारत में बढ़ रहे हैं मामले

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गयी है. साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,421 हो गये हैं. इधर, अमेरिका अभी तक भारत से अपने 1,300 नागरिक वापस ला चुका है लेकिन विश्व में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में सामने आने के बाद अब बाकी नागरिकों को यहां लौटने से डर लग रहा है.