नयी दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे मे मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने आगामी दिनों में खेल से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने भीड़भाड़ वाले सारे खेल आयोजन रद्द करने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में वैसे सारे आयोजन रद्द होंगे, जहां भारी भीड़ जुटती है. सिसोदिया ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने आईपीएल जैसे सभी खेल गतिविधियों को बैन करने का फैसला किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सामाजिक तौर पर अलग-थलग होना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी प्रकार के सम्मेलन और सेमिनार भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने डीएम और एसडीएम को आदेश दे दिए हैं.

दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली बेस्ड आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड के लिए किसी दूसरे राज्य में स्टेडियम की तलाश करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम(अरुण जेटली मैदान) में अपने सात मैच खेलने थे. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में आईपीएल की टिकटों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है.

इसके साथ दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. इसी बीच, आईपीएल होगा या नहीं इसको लेकर भी संशय बरकरार है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. खेल काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर डर के साथ यह नहीं हो सकता है. आईपीएल एक ऐसा इवेंट है जिसमें हजारों लोग आते हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इसे टाला जाएगा.

आईपीएल के भविष्य पर संकट के बादल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर उसे इस तरह का डर लगता है तो वह खुद को पब्लिक से दूर रखें. किसी भी व्यक्ति में अगर लक्षण दिखें तो वह 14 दिनों तक घर में ही रहे.. आपको बता दें कि इस साल 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के भविष्य पर संकट के बादल हैं. दिल्ली से पहले महाराष्ट्र के भी मंत्री ने ऐसी ही बात कही थी कि आईपीएल को टालना ही बेहतर होगा. जिसके बाद बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें आईपीएल के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 76 केस सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक केस सामने आया है, हालांकि वह व्यक्ति भी दिल्ली का ही निवासी है.