‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
Covid-19 Global pandemic: कोविड-19 महामारी का प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना वायरस (Coronavirus ) को लेकर जारी वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के आंकड़ो के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Global cases ) की संख्या लगभग 80 लाख के करीब पहुंच गयी है. विश्व में अब तक कोविड-19 (Covid-19 Global death toll) से चार लाख 35 हजार 177 मौत दर्ज की गयी है. वहीं 41 लाख चार हजार 373 लोग इस बीमारी से ठीक (Coronavirus recovered patients) हुए हैं. वर्तमान में 34 लाख 44 हजार 882 एक्टिव केस (Covid-19 Active cases world) हैं. इनमें से 54, 122 की हालत गंभीर है. जबकि तीन लाख 90 हजार 160 माइल्ड केसेस (Total mild cases) हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया के 215 देशों तक यह संक्रमण फैला है. फिलहाल सबसे अधिक 21 लाख 62 हजार 144 मामले अमेरिका (coronavirus America) में है. यहां इस बीमारी से अब तक एक लाख 17 हजार 853 मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील Coronavirus (Brazil) और रूस (coronavirus Russia) है. संक्रमितों के मामले में भारत (Coronavirus India) चौथे नंबर पर है. यहां संक्रमितों की संख्या तीन लाख 33 हजार के पार पहुंच गयी है. जबकि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ हजार 520 है. कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…