गोवा: मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 से निपटने की अपनी रणनीति की प्रशंसा की
गोवा में अब तक कुल 1.21 लाख लोगों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है और उनमें से 8.11 प्रतिशत लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई . राज्य विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-1529.jpg)
पणजी : गोवा में अब तक कुल 1.21 लाख लोगों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है और उनमें से 8.11 प्रतिशत लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई . राज्य विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी.
अब तक कोविड-19 से हुई 35 मरीजों की मौत पर राणे ने शोक प्रकट किया और कहा कि महामारी से होने वाली मौतों की दर, गोवा उन राज्यों में है जहां मृत्युदर सबसे कम है.
Also Read:
कोरोना से जंग हुई तेज पीएम मोदी ने किया तीन लैब का उद्धाटन, पढ़ें क्या है लैब की खासियत
सदन में दिए गए अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “हमने 1.21 लाख लोगों की जांच की और उनमें से 8.11 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया. गोवा में हो रही जांच की संख्या प्रति दस लाख लोगों के हिसाब से देश में सर्वाधिक में से एक है. राज्य में कोविड-19 के मरीज 65 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे हैं जो अच्छी बात है. हमें दुख है कि महामारी से 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.”
राणे ने अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे समय में उन्हें रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सदन में कहा कि महामारी पूरे दुनिया के लिए एक पहेली थी और उनकी सरकार ने कई चुनौतियों का सामना किया.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को घर वापस भेजा, लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की और देश और दुनिया में फंसे गोवा वासियों को वापस लाया गया. उन्होंने कहा, “हमने कोविड-19 के सभी मरीजों को मुफ्त में उपचार मुहैया कराया. हमसे पांच सितारा उपचार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.”
Posted By- Pankaj Kumar Pathak