CWC की बैठक जारी, सोनिया गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
CWC Meeting: बैठक में कांग्रेस लखीमपुर खीरी, किसान आंदोलन, महंगाई और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा कर सकती है. इसके अलावा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से संबंध में भी बातचीत हो सकती है. बता दें कि, सोनिया गांधी फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/cwc-meeting-congress-1024x752.jpg)
Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस वर्किंग समिति की बैठक हो रही है. बैठक में सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लखीमपुर हिंसा बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि, कांग्रेस का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत है. उन्होंन कहा कि, पार्टी 30 जून तक नियमित अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक रूपरेखा तय की थी लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस समयसीमा को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया गया.
गैरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पार्टी की आंतरिक हालत में काफी बदलाव हुआ है. पार्टी में खींचतान जारी है. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू विवाद, फिर कैप्टन का इस्तीफा, फिर सिद्धू का इस्तीफा, कपिल सिब्बल का बयान, इन सब मुद्दों को लेकर भी पार्टी इन दिनों काफी पसोपेश में रही है.
बता दें, हाल के दिनों में कांग्रेस कई नेता पार्टी से असंतुष्ट हैं. पंजाब में चले सियासी उटापटक और राजनीति हलचक को देखते हुए उन्होंने सोनिया गांधी से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की अपील की थी. ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली आज की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है.
यूपी चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा: कांग्रेस वर्किंग समेटी की बैठक में यूपी को लेकर भी चर्चा हो सकती है. किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर कांग्रेस पहले से ही सरकार पर हमलावर है. वहीं बैठक में इस मामले में पार्टी आगे की रणनीति पर भी विचार कर सकती है.
इसके अलावा अगले साल यूपी चुनाव है. कुछ महीने का ही समय है. कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के कई मुद्दे हैं. पार्टी के पास सबसे बड़ा मुद्दा लखीमपुर खीरी का है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है. ऐसे में आज की बैठक में लखीमपुर खीरी के साथ साथ यूपी चुनाव के लिए भी रणनीति बन सकती है.
Posted by: Pritish Sahay