भाजपा बनने के चक्कर में कांग्रेस खत्म हो जायेगी : शशि थरूर
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देते हुए कह दिया है कि बीजेपी लाइट वर्जन बनने के चक्कर में कांग्रेस पार्टी खत्म हो जायेगी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द सत्ताधारी दल हटाने में लगा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-624-1024x612.jpg)
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देते हुए कह दिया है कि बीजेपी लाइट वर्जन बनने के चक्कर में कांग्रेस पार्टी खत्म हो जायेगी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द सत्ताधारी दल हटाने में लगा है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी किताब ‘द बैटल ऑफ बिलांगिंग’ को लेकर इंटरव्यू दे रहे थे यही उनसे राजनीतिक सवाल किया गया जिस पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘भाजपा लाइट बनने की कोशिश नहीं कर सकती क्योंकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ेगा और कांग्रेस जीरो हो जायेगी. कांग्रेस के भीतर धर्मनिरपेक्षता की भावना है. हम ( कांग्रेस) अपने आप को भाजपा का दूसरा रूप नहीं बनने दे सकते.
Also Read:
आखिर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा कि ‘हां मैं कुत्ता हूं’?
अपनी इस बात को समझाते हुए उन्होंने पेय पदार्थ का उदाहरण दिया कहा, पेप्सी लाइट का अनुसरण करते हुए ‘भाजपा लाइट बनाने के किसी भी प्रयास का परिणाम ‘कोक जीरो की तरह ‘कांग्रेस जीरो’ होगा. कांग्रेस किसी भी तरह से भाजपा की तरह नहीं है. अगर हम वैसा बनने का प्रयास करेंगे तो कमजोर होंगे औऱ हमें कमजोर बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए.हिंदूवाद का सम्मान करते हैं जबकि हिंदुत्व राजनीतिक सिद्धांत है.
Also Read: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान कहा, विश्वास दिलाओ हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा
शशि थरूर ने कहा, राहुल गांधी जी का मंदिर जाना उनका निजी हिंदुत्व है. वह हिंदुत्व के नरम या कट्टर किसी भी रूप का समर्थन नहीं करते हैं. पूजा-अर्चना की स्वतंत्रता, धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अल्पसंख्यक अधिकार, सभी नागरिकों के लिए समानता, ये सभी संविधान के मूल ताने-बाने का हिस्सा हैं और एक शब्द को हटा देने से ये गायब नहीं होने वाले.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak