कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उनपर तंज कसते हुए कहा कि, ‘पीएम मोदी ने गुजरात मॉडल को पूरे देश में लागू करने का वादा किया था. जब तक वे वहां के सीएम रहे विधानसभा का सत्र नहीं हो सका, यहां संसद सत्र नहीं हो रहा है. वे वहां विधानसभा सत्र स्थगित कर देते थे’.


सरकार अदाणी के मुद्दे पर सरकार जवाब नहीं देना चाहती- प्रमोद तिवारी 

प्रमोद तिवारी ने कहा कि , ‘यहां भी वे गुजरात मॉडल लागू कर सकते हैं, जिसमें संसद का सत्र चंद दिनों में स्थगित हो जाता है. वे अडानी के मुद्दे पर जवाब नहीं देना चाहते हैं क्योंकि इसकी जांच अडानी की नहीं बल्कि सरकार करेगी.

आज भी सदन की कार्यवाही बाधित रही 

आपको बताएं की, सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लगातार छठे दिन तक लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही और अन्य कामकाज नहीं हो सके.

राहुल का बयान और JPC मांग पर भिड़ा पक्ष-विपक्ष 

इधर एक तरफ जहां विपक्ष अदाणी मुद्दे पर JPC जांच की मांग पर अड़ी है वहीं सत्ता पक्ष लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रही है. बीजेपी का कहना है राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर देश का अपमान किया है जिसके लिए उन्हे देश से मआफू मांगनी चाहिए, वहीं कांग्रेस का कहना है कि, अगर माफी की बात है तो सबसे पहले पीएम मोदी देश से माफी मांगे क्योंकि उन्होंने कई मौके पर देश को विदेश में अपमानित किया है.