सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसके लिए सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह विफल रही है. साथ ही किसी दूसरे विपक्षी दलों को उभरने का मौका भी नहीं दिया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है.

इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला
सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर बड़ा हमला कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट हो गये. पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में कांग्रेस की दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई है.’ पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस तरह से कैंसल कल्चर में फंस गई है कि वह देश की सफलताओं को ही कैंसिल कर रही है.

कांग्रेस ने खुद को शासक और जनता को समझा छोटा- पीएम मोदी
सदन में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता है कि उसने कभी देश की क्षमता पर भरोसा नहीं किया. उसने खुद को शासक और जनता को कोई छोटा, कोई छोटा समझा. पीएम मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री  जवाहरलाल नेहरू का एक बयान पढ़कर कहा कि इसका मतलब है कि नेहरू जी सोचते थे कि भारतीय आलसी और कम बुद्धिमान हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक बयान भी पढ़ते हुए कहा कि आज कांग्रेस के लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि इंदिरा जी देश की जनता का सही आकलन नहीं कर पाईं लेकिन कांग्रेस का बिल्कुल सही आकलन किया.

अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी
सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब केवल 100 से 125 दिन बचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं. एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा.


Also Read: ‘ये लोकतंत्र की हत्या है…’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर बिफरे CJI, दिया यह निर्देश