MP Election Congress List: कांग्रेस ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची…सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं…“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ”…रविवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144, तेलंगाना के लिए 55 और छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवार घोषित किए है. लिस्ट में देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…


Also Read: मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों को मुफ्त शिक्षा और भत्ता देने की गारंटी! पढ़ें प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

इंदौर-1 से संजय शुक्ला कांग्रेस के उम्मीदवार

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन जारी की जिसकी संभावना पहले से व्यक्त की जा रही थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में वोटिंग 17 नवंबर को होगी जबकि रिजल्ट तीन दिसंबर को आएंगे. कांग्रेस की लिस्ट पर नजर डालें तो इंदौर-1 से संजय शुक्ला कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे जो बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय को टक्कर देंगे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस ने भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को टिकट दिया है. वहीं राऊ से जीतू पटवारी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है जो इन दिनों पार्टी के प्रचार में व्यस्त हैं. ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है.

Also Read: MP Election 2023: ‘वोट देकर आइए, फ्री में पोहा-जलेबी खाइए’, जानें मध्य प्रदेश के किस बूथ में की गई ये व्यवस्था

गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार बनाया गया

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान होगा. कांग्रेस की ओर से नवरात्रि के पहले दिन घोषित मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार बनाया गया है.

एक नजर प्रमुख सीटों पर

-बुधनी से विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. गौर हो कि इस सीट से प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं.

-ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुर्जर को कांग्रेस ने टिकट दिया गया है.

– ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को कांग्रेस ने टिकट दिया है.

-शिवपुरी से केपी सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

-विदिशा से शशांक भार्गव कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

-मंदसौर से विपिन जैन को कांग्रेस ने टिकट दिया है.

Also Read: Breaking News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार, देखें कांग्रेस की लिस्ट

-दतिया से अवधेश नायक कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. दतिया से बीजेपी नेता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं.

-ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.

-खरगोन से रवि जोशी को टिकट दिया गया है.

-इंदौर-4 से राजा मंधवानी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

-लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा (दिग्विजय के भाई) से कांग्रेस ने टिकट दिया है.

-जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ (दिग्विजय के बेटे) से कांग्रेस ने टिकट दिया है.

Also Read: MP Election 2023 : ‘‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए, जानें शिवराज सरकार पर क्यों भड़के कमलनाथ

गौर हो कि गत 13 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी. बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा था कि श्राद्ध खत्म होने के साथ ही नवरात्रि के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जाएगी. इसके बाद रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.