कांग्रेस के अंदर एक बार फिर से अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. पार्टी के अंदर संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर कुछ दिनों पहले वरिष्ठ नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की थी, लेकिन इस बीच दिल्ली कांग्रेस ने एक Resolution पास किया है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने के लिए Resolution पास किया है. Resolution में दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाने की मांग की गयी है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, राहुल गांधी जी ही एक मात्र हैं जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. उनकी सारी भविष्यवाणियां किसानों के मुद्दे पर सही साबित हो रही हैं. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया.

मालूम हो पिछले साल हुई कांग्रेस की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपे जाने की इच्छा जताई थी. हालांकि पार्टी में व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव और पार्टी के भीतर नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

उस बैठक में राहुल गांधी ने भी कहा था कि वह पार्टी की ओर से दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उस दौरान उन्होंने एक बार फिर से दोहराया था कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए.

Also Read: किसानों को बेवकूफ बना रहीं ममता, बंगाल को रक्तरंजित किया, घुसपैठ को बढ़ावा दिया : अमित शाह

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का सक्रिय अध्यक्ष होने और व्यापक संगठनात्मक बदलाव करने की मांग की थी.

उस घटना के बाद कांग्रेस के अंदर भूचाल आ गया था. कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ प्रदेशों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी, आजाद और सिब्बल ने पार्टी की कार्यशैली की खुलकर आलोचना की थी और इसमें व्यापक बदलाव की मांग की थी. इसके बाद वे फिर से कांग्रेस के कई नेताओं के निशाने पर आ गए.

Posted By – Arbind kumar mishra