‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Congress Party: जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए तमाम दल तैयारी में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर इस चुनाव में भाग लेने का ऐलान किया है. दोनों पार्टियों में सीट बटवारे को लेकर कसमकस देखी गई थी. सोमवार को हुई दोनों पार्टियों की बैठक में इनके बीच सीटों के विभाजन हुआ है. अब कांग्रेस पार्टी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी इसके अतरिक्त इनका 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण मुकाबला भी देखने को मिलेगा. अब कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डूरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया है.
Also Read: Kolkata Doctor Murder : सीबीआई ने संदीप घोष समेत 5 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट
कांग्रेस पार्टी ने की 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की
कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में श्री मीर को डूरू और श्री वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है. इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को टिकट दिए हैं.
कांग्रेस कुल 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों ने सीटों का बटवारा किया है जिसमें कांग्रेस को कुल 32 सीटें मिली है. इसके साथ ही दोनों पार्टियों का पांच पर मैत्री पूर्ण मुकाबला भी होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनिहाल विस, डोडा, नगरोटा इन सीटों में मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा.