रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कथित विवादित बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कहा कि समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है. सुनील गावस्कर के समय में ही कपिलदेव को कप्तानी दी गयी. अभी कोहली के पास कप्तानी है, कल उनसे भी लिया जा सकता है, तो वो भारत छोड़कर पाकिस्तान थोड़ी न खेलने जायेंगे?

सिंहदेव ने आगे कहा, ‘राजनीति में विचारधार सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर कोई व्यक्ति पद के लिए विचारधार को ठुकराता है तो, उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिये.’ साथ ही सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कांग्रेस के एक बड़े नेता थे.

मेरा छोड़ने का सवाल ही नहीं- पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या अब आप भी कांग्रेस छोड़ेंगे ? इसके जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं कांग्रेस कभी नहीं छोड़ूंगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद से उनकी नाराजगी की खबरें कई बार सामने आयी हैं.

दोनों राजघराने के बीच अच्छा संबंध- राजनीति के इतर दोनों राजघरानों के बीच अच्छा संबंध है. टीएस सिंहदेव जहां छत्तीसगढ के सरगुजा राजघराने से आते हैं. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने के महराज हैं. आजादी से पहले से इन दोनें राजघराने का संबंध अच्छा रहा है, इस मायने में टीएस सिंहदेव का बयान काफी महत्वपूर्ण है.