कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 सीटों के वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़ों को छू लिया है कांग्रेस खबर लिखे जाने तक 116 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 83 सीटों पर आगे है. अगर बात करें जेडीएस कि तो वो 20 सीटों पर आगे चल रही है. कर्नाटक में बहुमत का आकंडा 113 है. वहीं बीजेपी खेमे शुरुआती रुझानों के बाद बेचैनी है, बीजेपी कर्नाटक के दफ्तर पर सन्नाटा पसरा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने शुरुआती रुझानों पर कहा, ‘फिलहाल, यह कांटे की टक्कर का लग रहा है, लेकिन हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे’.


ताजा रुझानों पर फेसबुक लाइव अपडेट 
https://fb.watch/kuLZ8p7kZ5/