Congress on Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की राहुल गांधी को चुनौती वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ओवैसी के बयान पर कहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल की लोकप्रियता 28 से 30 फीसदी है. साथ ही उन्होंने ओवैसी से कहा कि क्या आप किसी गैर मुस्लिम सीट से चुनाव लड़ कर दिखा सकते हैं. गौरतलब है कि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद में रैली की थी. रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी. अपने भाषण में ओवैसी ने कांग्रेस को जमकर खरी खोटी भी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं. यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई.

कांग्रेस पर ओवैसी ने लगाये कई गंभीर आरोप
हैदराबाद में एक सभा में बोलते हुए ओवैसी ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाये. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में विवाद कांग्रेस कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया. अपने भाषण में ओवैसी ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता पर भी सवाल उठाए. ओवैसी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए.. उनकी जुबान फिसल गई, लेकिन हम सबने देखा कि एक बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद को संसद के भीतर गाली दी.

Also Read: Weather Updates: 18 राज्यों में हो रही भारी बारिश, मानसून को लेकर आई अच्छी खबर

कांग्रेस समेत समाजवादी और आरजेडी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस के अलावा ओवैसी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और आरजेडी के नेता भी संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. महिला आरक्षण बिल पर ओवैसी ने कहा कि तुमने पार्लियामेंट में मुसलमान का नाम तक नहीं लिया. ओवैसी ने कहा कि ये मुसलमान का नाम लेने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खड़े होकर कहा मुस्लिम महिलाओं और ओबीसी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए.