‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अटल टनल की सुरक्षा में लगे जवानों को अब कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी. चीन द्वारा युद्ध के दौरान इस टनल को ध्वस्त करने की चेतावनी के बाद टनल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी और सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों ने टनल का दौरा कर जवानों की तैनाती बढ़ाई है. टनल के अंदर भी खास सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस माह के पहले सप्ताह में इस टनल का उद्घाटन किया है. रोहतांग के इस टनल से चीन सीमा पर तैनात जवानों तक सैन्य साजो सामान और रसद आसानी से पहुंचाया जा सकेगा.
सामरिक दृष्टि से देश के लिए अति महत्वपूर्ण अटल टनल में सुरक्षा बंदोबस्त को चाक चौबंद किया जा रहा है. सुरक्षा का जिम्मा फिलहाल हिमाचल पुलिस पर है. आतंकी हमलों को निष्क्रिय करने और जवाबी कार्रवाई के लिए पुलिस जवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों से विशेष ट्रेनिंग दिलाने की योजना बनाई गई है.
Also Read: पाकिस्तान के बाद चीन भारत के साथ सीमा विवाद किसी अभियान के जैसे खड़ा कर रहा है: राजनाथ
टनल के थानों में कमांडो का प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी तैनात होंगे ताकि आतंकी हमले की सूरत में तत्काल जवाबी कार्रवाई की जा सके. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने टनल के दोनों छोर पर मोर्चा संभाल लिया है.
दोनों पोर्टल पर थाने और आधुनिकतम उपकरणों से लैस मल्टीपर्पज पुलिस चेक पोस्ट तैयार होने तक बटालियनों व जिलों के पुलिस जवानों की मदद से ट्रैफिक संचालन संभाला जा रहा है. टनल में वाहनों को न रुकने देने के लिए अंदर भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं .
Posted By – Pankaj Kumar Pathak