‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुख्य बातें
NEOWISE Comet Live Updates, Comet NeoWise 2020, Comet Neowise, C/2020 F3 : जुलाई का महीना स्काईवॉचर्स के लिए बेहतरीन रहनेवाला है. इस महीने कई बार धरती से और स्पेस से भी नैचुरल लाइट शो देखने को मिलेगा. दरअसल, Comet NEOWISE जिसे C/2020 F3 भी कहा जा रहा है, इसे इस महीने दुनिया के कई हिस्सों में देखा जाएगा. इस कॉमेट यानी धूमकेतु को पहली बार मार्च में खोजा गया और जुलाई में यह धरती के काफी नजदीक रहने वाला है. यह धूमकेतु भारत के ऊपर से गुजरता हुआ दिखाई देगा. आप अपनी खुली आंखों से अगले 20 दिनों तक हर रोज सूर्योदय से ठीक पहले 20 मिनट के लिए इसे देख सकते हैं. इस बार आप मौका चूके, तो फिर यह अगले 6000 सालों तक नजर नहीं आयेगा.