Bharti Singh, NCB : कॉमेडियन भारती सिंह को पूछताछ के बाद एंटी ड्रग ब्यूरो ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि इससे पहले शनिवार की सुबह NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड डाली थी. छापेमारी के बाद NCB ने पूछताछ के लिए भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया हिरासत में भी ले लिया था. अब खबर आ रही है भारती सिंह द्वारा गांजा सेवन की बात स्वीकार करने के बाद NCB ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार NCB ने अपने बयान में कहा कि एंटी ड्रग ब्यूरो ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया. भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन करने की बात को स्वीकार किया है, जिसके बाद भारती सिंह की गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पति हर्ष लिंबाचिया से पूछताछ जारी है.

Also Read: Love Jihad: लव जिहाद पर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़ी जंग, भूपेश बघेल का BJP पर वार, पूछे ये सवाल

बता दें कि एनसीबी ने आज जानी-पहचानी कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा था. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस में ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 13 नवंबर को को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी. गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.