तमिलनाडु में दो बसों में जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

Road Accident: आमने-सामने से आ रही दो बसो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसों के आगे हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 के करीब यात्री घायल हो गये हैं.

By Pritish Sahay | June 19, 2023 1:59 PM
an image

Road Accident: तमिलनाडु में बड़ा हादसा हुआ है. कुड्डालोर जिले के मेलपट्टमपक्कम में दो बसों की टक्कर हो गई है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब 70 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है. हादसा सोमवार को हुआ जब आमने-सामने से दो बसो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसों के आगे हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.

हादसे के कारणों का लगाया जा रहा पता
वहीं, हादसे के बाद आम लोगों ने बसों में सवार यात्रियों के मदद की. आनन-फानन में पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, दोनों बसों की सीधी टक्कर कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे का सटीक कारण क्या है.

वहीं,पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का आगे का एक टायर फट गया था, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई.
भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version