‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
CM Arvind Kejriwal: ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, AAP ने समन को फिर बताया अवैधदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के समन में एक बार फिर पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से बयान समन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे.बता दें, आम आदमी पार्टी ने ईडी के जारी छठे समन को अवैध करार दिया और कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
ईडी ने अदालत में दर्ज कराई है शिकायत
गौरतलब है कि कई बार समन जारी करने के बाद भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने इसकी शिकायत कोर्ट में की है. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी की शिकायत को लेकर केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी. कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले की अगली सुनवाई की तारीख यानी 16 मार्च को सीएम केजरीवाल को व्यक्तिगत रूप से अदालत के सामने पेश होना होगा.
ईडी अबतक भेज चुकी है छह बार समन
दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए समन भेज रही है. ईडी ने पूछताछ के लिए अब तक छह बार समन भेज चुकी है, लेकिन एक बार भी केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हर बार ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित और अवैध करार देकर पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं.
गौरतलब है कि ईडी ने सबसे पहले 2 नवंबर को सीएम केजरीवाल को समन भेजा था, जिसके बाद 21 दिसंबर को दूसरा समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए. इसके बाद ईडी ने 3 जनवरी को फिर से समन भेजा, लेकिन इसमें भी केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए. ईडी फिर 17 जनवरी, 2 फरवरी और 19 फरवरी को समन जारी किया था. इस बीच ईडी ने पूछताछ में शामिल नहीं होने को लेकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया था.