Christmas 2024 Bank Holiday: एक हफ्ते में नया साल आने वाला है. उससे पहले क्रिसमस है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बैंक कर्मचारियों को भी अच्छी खासी छुट्टियां मिल रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से छुट्टियों की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आपका भी बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम हो हो इसे जल्द से जल्द निपटा लें. एक बार देख लें बैंकों में कब-कब छुट्टी रहेगी.

क्रिसमस पर रहेगी बैंकों की छुट्टी

नये साल से पहले पूरे देश में क्रिसमस के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. सार्वजनिक अवकाश होने के कारण देशभर के बैंक इस दिन बंद रहेंगे. देश के कई राज्यों में क्रिसमस के एक दिन पहले भी कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहती है. आज यानी मंगलवार को नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में बैंकों की छुट्टी है. इन राज्यों में तीन दिन बैंकों की छुट्टी है. 24, 25 और 26 दिसंबर को मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.

दिसंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में बैंकों की छुट्टियां

  • 24 दिसंबर – मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस पर देशभर में बैंकों की छुट्टी, अधिकांश बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर – मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर – मिजोरम में बैंकों की छुट्टी
  • 28 दिसंबर – महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 29 दिसंबर – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी
  • 31 दिसंबर- न्यू ईयर इव के साथ लॉसॉन्ग और नाम सोंग के मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद

यहां चेक कर सकते हैं छुट्टियों की लिस्ट

बैंकों में इस सप्ताह खांसी छुट्टियां रहने वाली है. आरबीआई की वेबसाइट पर भी जाकर छुट्टियों की लिस्ट देखी जा सकती है. इस लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट को चेक किया जा सकता है. बता दें पूरे देश में एक साथ बैंकों की छुट्टी कुछ खास मौके पर ही रहती है. इसके अलावा छुट्टियां स्थान विशेष के बैंकों के लिए हो सकती है. जैसे लॉसॉन्ग और नाम सोंग के कारण मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे जबिक देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

UAN Activation Deadline: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने बढ़ाई UAN और आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.