‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
china india tension : लद्दाख (ladakh) में चीन (china) के साथ तनाव चरम पर है. चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने किसी भी हालात से निबटने की अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. चीन को हर तरीके से सबक सिखाने के लिए सेना, वायुसेना (air force) और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमा पर भारत दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है. पाकिस्तान और चीन की इस दोहरी चुनौती से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना को और लड़ाकू विमानों (fighter jet) की जरूरत पड़ सकती है.
इस चुनौती से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना आगे आयी है और उसने रूस से 21 नए मिग -29 और 12 Su-30MKI का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. इस बीच रूस ने कहा है कि वह भारत की जरूरतों का ख्याल रखेगा. भारत के पुराने दोस्त रूस ने कहा है कि वह जल्द से जल्द इन विमानों को अधिक आधुनिक बनाकर भारत को सौंपने के लिए तैयार है.
WION न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो रूस और भारत सरकार के बीच होने वाली इस डील के लिए मास्को ने कमर कस ली है. खबरों की मानें तो रूस इन दिनों मिग-29 लड़ाकू विमानों को आधुनिक बनाने में लगा हुआ है. आधुनिकीकरण के बाद ये विमान चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के बराबर हो जाएंगे.
लंबी रेस का घोड़ा है मिग-29 विमान
आधुनिकीकरण के बाद की बात करें तो मिग-29 विमान लंबी रेस का घोड़ा साबित होगा. यह रूस और विदेशों के आधुनिक हथियारों को अपने साथ लेकर बहुत तेजी से और ऊंचाई वाले स्थानों पर उड़ान भरने में सक्षम हो जाएगा. इतना ही नहीं यह विमान दुश्मनों की पहचान करने में और ज्यादा सटीक निशाना लगा सकेगा. आधुनिक सामग्री और तकनीक से लैस ये विमान अगले 40 साल तक भारतीय वायुसेना को मजबूती प्रदान करेगा.
Also Read: ‘वायु सेना किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान’, IAF चीफ भदौरिया ने भरी हुंकार
सुखोई-30 MKI जेट की ये बात आप भी जानें
भारत 12 सुखोई-30 MKI विमानों को खरीदने की तैयारी लगभग कर चुका है. वर्तमान में जो सुखोई विमान भारत के पास है उसे इस साल जनवरी महीने में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल से लैस किया गया था. खबरों की मानें तो सुखोई विमानों को हवा से हवा मार करने वाली नई मिसाइलों से लैस करने का काम भारत करेगा.
लेह में वायुसेना की गश्त तेज
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच लेह से लद्दाख तक आसमान में लड़ाकू विमान गरज रहे हैं, तो हेलीकॉप्टर की आवाजाही भी बढ़ी है. एयरफोर्स ने लड़ाकू विमानों को अग्रिम बेसों पर तैनात कर दिया है. इस बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयरबेस का दौरा किया.
Posted By : Amitabh Kumar