‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा IED वलस्त किया गया है. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बुधवार सुबह की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जिले में छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आने वाले अमदई घाटी स्थित लौह अयस्क खदान क्षेत्र में बम विस्फोट के कारण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के नवमी बटालियन के जवान कमलेश साहू शहीद हो गए और आरक्षक विनय कुमार घायल हो गए है.
सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि अमदई घाटी के पास सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान नक्सलियों ने विस्फोट किया और जवानों पर गोलीबारी भी की जिसके बाद सुरक्षा जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इस हमले में घायल हुए विनय को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि शहीद जवान कमलेश साहू छत्तीसगढ़ के जांजगीर क्षेत्र के रहने वाले थे. बता दें कि इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी है.