‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मणिपुर में अशांति पर भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है. वहां शांति व्यवस्था कायम करने में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार नाकाम है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी बात है कि अब बीजेपी यह मान रही है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है. इसके पहले उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में पहले ही हार मान ली है. छत्तीसगढ़ में तो उसकी हार तय है ही. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. नवंबर और दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं.