Fact Check, CBSE date sheet 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद एक मैसेज तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मैसेज में CBSE की नयी डेटशीट (टाइम टेबल) के जारी होने की बात कही जा रही है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि CBSE ने 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर का भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय PIB ने फैक्ट चैक किया है. PIB ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की जो डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह पूरी तरह से फर्जी है. अभी किसी भी डेचशीट की घोषणा CBSE द्वारा नहीं किया गया है. हालांकि शिक्षा मंत्री ने ये ऐलान कर दिया है कि परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक होंगी.

बता दें कि इसले पहले पिछले साल 31 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परिक्षा 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जायेगी. उन्होंने ये भी साफ किया था कि ये परिक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी. वहीं 1 मार्च से स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल परिक्षाएं ली जायेंगी और परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.

Also Read: Kisan Andolan News: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सरकार पर लगाया ये आरोप

मालूम हो कि आमतौर पर 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाती थीं और लिखित परीक्षा फरवरी में शुरू होकर मार्च में समाप्त हो जाती थीं. हालांकि, इस सत्र में COVID-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा में देरी हो रही है.