CBSE Board 10th Result 2020, CBSE 10th Result 2020 updates: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है. इस साल 10वीं कक्षा में 91.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है. यह सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं. मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.

नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप (UMANG) और डिजीलॉकर (digilocker.gov.in) ऐप से भी चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बीती 13 जुलाई को सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजे बिना किसी पूर्व निर्धारित तिथि की घोषणा के किसी सरप्राइज की तरह जारी कर दिये गये. इसके अगले दिन, यानी मंगलवार 14 जुलाई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) 10वीं के नतीजे बुधवार 15 जुलाई को जारी किये जाने की घोषणा की.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के जारी किये जाने की डेट चेंज या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किसी अन्य वेबसाइट पर जारी किये जाने आदि से संबंधित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किये जाएंगे.

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

छात्र SMS के जरिए भी कक्षा 12वीं का परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के रिजल्ट जरिए देखने के लिए छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.

Posted By – Rajeev Kumar