Budget Session: लोकसभा में आज अहम विधेयकों को पारित किया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए अपने सभी लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी और सहयोगी दलों के सभी सांसद आज सदन में उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. राहुल गांधी के बयान और अदाणी मामले में जेपीसी जांच को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष सत्र की शुरुआत से ही आमने-सामने हैं.

बजट सत्र में हो रहा है जमकर हंगामा: बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरी तरह बाधित रही. दूसरे चरण के बीते 6 दिनों के सत्र में एक भी दिन सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. भारी शोर-शराबे और हंगामे के कारण सत्र को बार-बार स्थगित करना पड़ा. कई बार तो ऐसे हुआ की वेल में आकर सांसदों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.

राहुल गांधी और अदाणी मामले पर मचा है कोहराम: लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है. सत्ता पक्ष के सांसद राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़े हैं. तो वहीं विपक्ष अदाणी मामले को लेकर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस मामले में वो किसी से भी समझौता नहीं करेगा. इस मामले की जेपीसी जांच होनी ही चाहिए.

Also Read: माफी मांगने के सवाल पर बचते नजर आये राहुल गांधी, कहा- भारत विरोधी कुछ नहीं बोला

राज्यसभा सभापति ने बुलाई बैठक: राहुल गांधी के बयान और अदाणी मामले की जेपीसी जांच को लेकर सदन में भारी हंगामा हो रहा है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं हो पा रही है. वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के नेताओं की आज एक बैठक बुलाई है. हालांकि विपक्ष ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार सदन चलाने के पक्ष में है तो उन्हें पहले राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए. तो वहीं बीजेपी सांसद राहुल गांधी से उनके बयान के लिए माफी मांगने की मांग पर अड़ी है.